चिन्मय विद्यालय : 125 स्टूडेंट्स सम्मानित

29 बोक 44 व 45 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी- चिन्मय विद्यालय में एकेडेमिक पुरस्कार वितरण समारोह- बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा मनवरीय संवाददाता, बोकारोबच्चों द्वारा किये गये प्रयासों को प्रोत्साहित करना विद्यालय व शिक्षक का प्रथम कर्त्तव्य है. इससे बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

29 बोक 44 व 45 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी- चिन्मय विद्यालय में एकेडेमिक पुरस्कार वितरण समारोह- बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा मनवरीय संवाददाता, बोकारोबच्चों द्वारा किये गये प्रयासों को प्रोत्साहित करना विद्यालय व शिक्षक का प्रथम कर्त्तव्य है. इससे बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है. यह बातें सेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल की प्रशासक रमणी त्यागराजन ने गुरुवार को कही. चिन्मय विद्यालय में गुरुवार को क्लास 6 व 7 के 125 बच्चों को एकेडेमिक पुरस्कार पुरस्कार दिया गया. बच्चों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रमणी त्यागराजन, विशिष्ट अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती-आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया. पुरस्कार वितरण से पूर्व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसमें सचिव महेश त्रिपाठी द्वारा रचित गुरु जी छवि अति प्यारी…, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह द्वारा रचित गुरुदेव तुम्हारे चरणों में…, गुरुदेव के प्यार की जय हो… भजन को बच्चों ने गाकर सभी का मन मोह लिया. श्रेया श्री, रितुराज, अभिनव, आदि, अंकित, विशाल, रौमित, रिख राजगुप्ता व कुणाल ने ‘दशावतार नृत्य’ किया. संस्कृत नाटिका महाराणा प्रताप की वीर गाथा को दर्शाया. मॉर्डन डांस में अक्षय, लाल बाबू, सुभाष हसनेन विक्की व प्रेम ने अपना जलवा दिखाया. ‘गंगा नृत्य’ में अंकिता, आनंद, रिया मंडल, श्रेयसी मुखर्जी, श्वेता, स्टेफी, सृष्टि रानी, मुस्कान, अनन्या, अंजली, जागृति, सोनाली, स्वाति ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सोनाली गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version