profilePicture

सीएमसीइ कॉलेज का निरीक्षण

29 बोक 15 – कॉलेज निरीक्षण के बाद कॉलेज निदेशक डॉ केएसएस राकेश से बात करते टीम के सदस्य- विद्यार्थियों से जानकारी ली, क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी देखासंवाददाता, बोकारो चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज का गुरुवार को विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (आर्ट्स एंड कॉमर्स) डॉ आरबी सिंह, (साइंस) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

29 बोक 15 – कॉलेज निरीक्षण के बाद कॉलेज निदेशक डॉ केएसएस राकेश से बात करते टीम के सदस्य- विद्यार्थियों से जानकारी ली, क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी देखासंवाददाता, बोकारो चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज का गुरुवार को विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (आर्ट्स एंड कॉमर्स) डॉ आरबी सिंह, (साइंस) डॉ एनके राणा, डीन साइंस डॉ सी प्रसाद, डायरेक्टर एमसीए डॉ महतो शामिल थे. टीम ने कॉलेज के क्लास रूम, भौतिकी लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित कॉलेज परिसर का जायजा लिया. इस दौरान बीबीए व बीसीए की कक्षा में शामिल विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम की जानकारी ली गयी. मालूम हो कि 28 जनवरी को कॉलेज का निरीक्षण विश्वविद्यालय की दो सदस्यीय टीम डीन सोशल साइंस डॉ एसपी शर्मा, एमबीए डायरेक्टर सह डीन कॉमर्स डॉ एमके सिंह ने किया था.मौके पर निदेशक डॉ केएसएस राकेश, सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड शिल्पी पराशर, परमेश्वर शर्मा, आरएन शर्मा, सुभाष झा, सीपी सहाय, मंजु श्रीवास्तव, रिया बनर्जी, आशा शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version