Bokaro News : बेटी की शादी के लिए रखे 3.60 लाख नगद और 1.50 लाख के जेवरात चोरी
Bokaro News : आहारडीह गांव में इब्राहिम अंसारी के घर से हुई चोरी
Bokaro News : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आहारडीह गांव में इब्राहिम अंसारी के घर से 3.60 लाख रुपये नगद और 1.50 की जेवरात की चोरी शनिवार की रात को हो गयी. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि परिवार के सभी लोग बगल के पुराने घर में सोये थे. सुबह नये घर के उस कमरे का ताला टूटा हुआ था, जिसमें कीमती सामान थे. बेटी की शादी के लिए बक्से में रखे 3.60 लाख रुपये और 1.50 के जेवरात गायब थे. घर के पीछे तालाब किनारे ग्रामीणों ने बक्सा को देखा. घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है.
साढ़े चार टन अवैध कोयला जब्त :
सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा की अमलो रेलवे साइडिंग के तालाब साइड में रविवार को एरिया सुरक्षा विभाग व सीआइएसएफ ने छापेमारी कर साढ़े चार टन अवैध कोयला जब्त किया. सुरक्षा इंचार्ज शिलचंद ने कहा कि पुलिस व सीआइएसएफ की मदद से कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है. रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा. मौके पर प्रताप शंकर, एके सिंह, एसबी मिश्रा, हर्षित आनंद, हवलदार कृपाल सिंह, अनाम वारिश, मानिक दिगार, सुरेश, अमरेश सहित होमगार्ड जितेंद्र रजक आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है