एलआइसी अभिकर्ताओं ने मनाया आराम दिवस
बोकारो: एलआइसी अभिकर्ता संघ बोकारो शाखा की ओर से शनिवार को आराम दिवस मनाया गया. मौके पर संघ सदस्यों ने एलआइसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर हड़ताल पर रहे. कोई काम नहीं किया. अभिकर्ताओं ने सरकार व प्रबंधन द्वारा नयी नीति का विरोध किया. इसके साथ ही शनिवार को नये व्यवसाय, रिन्यूअल, पॉलिसी से जुड़े […]
इसके साथ ही शनिवार को नये व्यवसाय, रिन्यूअल, पॉलिसी से जुड़े सभी काम भी बाधित रखा. अभिकर्ताओं ने सरकार व प्रबंधन से कई मांग की. इसमें बीमा अधिनियम 1938 अनुच्छेद 44 को जारी रखने, बीमा धारक के बोनस में वृद्धि, पॉलिसी पर लगाये गये सर्विस टैक्स की वापसी, पॉलिसी के मेच्योरिटी व अन्य भुगतान पर लगाये गये आय कर की समाप्ति, बीमा विधेयक में दर्ज अभिकर्ता विरोधी सभी प्रावधान की समाप्ति, ग्रेच्युटी की न्यूनतम सीमा 10 लाख करने, अभिकर्ताओं के लिए वेलफेयर फंड का प्रावधान करने, मेडिक्लेम में बढ़ोतरी व अभिकर्ताओं के परिवार का समावेश सहित अन्य मांग शामिल हैं.
हड़ताल में मुख्य रूप से समीर कुमार ख्वास, एके त्रिपाठी, शंकरनाथ झा, राकेश प्रसाद, विनय कुमार दत्ता, सविता गोप, कृष्णा कुमार, अरुण कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, नवल किशोर राय, सचिनाथ महतो, धरापति गोराई, मदन मोहन, बरबयाल, अनुपम दास, सरोज कुमार, विमल, शुभेंदु आदि शामिल थे.