सड़क की मांग को ले पांच घंटे तक जाम
चंदनकियारी: प्रखंड की भोजुडीह पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुंदलीभीठा के करीब डेढ़ सौ की संख्या में महिला व पुरुषों ने शनिवार को झरिया चंदनकियारी मुख्य पथ को पांच घंटे तक जाम रख कर आवाजाही बाधित कर दी. स्थानीय विधायक अमर बाउरी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खत्म किया़ जानकारी के अनुसार चंदनकियारी प्रख्ांड के […]
चंदनकियारी: प्रखंड की भोजुडीह पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुंदलीभीठा के करीब डेढ़ सौ की संख्या में महिला व पुरुषों ने शनिवार को झरिया चंदनकियारी मुख्य पथ को पांच घंटे तक जाम रख कर आवाजाही बाधित कर दी. स्थानीय विधायक अमर बाउरी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खत्म किया़ जानकारी के अनुसार चंदनकियारी प्रख्ांड के भोजुडीह पश्चिमी पंचायत के गुंदलीभीठा गांव जाने के लिए कोई पथ नहीं है.
ग्रामीण इसको लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. गत लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया गया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसलिए लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. शनिवार को लोगों ने झरिया-चंदनकियारी मुख्य पथ को सुबह से ही जाम कर दिया़ नेतृत्व जिप सदस्य राजा रंजन सहिस कर रहे थे. इसी दौरान विधायक अमर बाउरी भी जाम स्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से जाम हटाने का आग्रह किया. विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. विधायक ने कहा कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
मुख्यालय में रहने वाले कर्मियों की सूची मांगी
चंदनकियारी. झारखंड विकास मोरचा के चंदनकियारी प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने एक पत्र बीडीओ चंदनकियारी के नाम से प्रेषित कर सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों को चंदनकियारी मुख्यालय में रहने से संबंधित मकानों की सूची की मांग की है़ उन्होंने पत्र में लिखा है कि चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड के सभी विभागों में पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनवरी माह के अंत तक चंदनकियारी में आवास सुनिश्चित करने के लिए कहा था़ इसके अलावा उपायुक्त ने भी सभी को मुख्यालय में ही रहने का आदेश दिया है़.