प्राण-प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर बैठक
बेरमो फोटो जेपीजी 1-7 बैठक में उपस्थित ग्रामीण नावाडीह. चंद्रपुरा प्रखंड की पपलो पंचायत शिव मंदिर में मां पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा व हरि मंदिर परिसर में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण सात दिवसीय यज्ञ की तैयारी को लेकर मवि परिसर में बाल मुकुंद महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें यज्ञ कमेटी का गठन किया गया. कमेटी […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-7 बैठक में उपस्थित ग्रामीण नावाडीह. चंद्रपुरा प्रखंड की पपलो पंचायत शिव मंदिर में मां पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा व हरि मंदिर परिसर में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण सात दिवसीय यज्ञ की तैयारी को लेकर मवि परिसर में बाल मुकुंद महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें यज्ञ कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष बाल मुकंुद महतो, उपाध्यक्ष गोविंद राम, सचिव राजेंद्र महतो, उपसचिव श्यामलाल महतो, कोषाध्यक्ष कार्तिक महतो, रामेश्वर महतो के अलावा 11 सदस्य चुने गये. मौके पर पूर्व शिक्षक जितेंद्र महतो, बैकुंठ महतो, भुनेश्वर पांडेय, भीमलाल महतो, गोविंद महतो, निरंजन महतो, टेवा महतो, पवन गिरि, बलराम गिरि, भुनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.