जनता दरबार में सांसद ने सुनी समस्याएं
बनचतरा के प्रभावितों को नहीं मिला इंदिरा आवास वर्ष 2013 में जंगली हाथियों ने कई घरों को किया था क्षतिग्रस्त बेरमो फोटो जेपीजी 1-13 समस्या सुनते सांसद रवींद्र पांडेय. बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने रविवार को अपने फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में […]
बनचतरा के प्रभावितों को नहीं मिला इंदिरा आवास वर्ष 2013 में जंगली हाथियों ने कई घरों को किया था क्षतिग्रस्त बेरमो फोटो जेपीजी 1-13 समस्या सुनते सांसद रवींद्र पांडेय. बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने रविवार को अपने फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में समस्याओं को लेकर कसमार, गोमिया, नावाडीह, चंद्रपुरा, पेटरवार, बेरमो, डुमरी, बाघमारा से लोग पहुंचे थे. सांसद ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान की मांग की. गोमिया के आदिवासी गांव बनचतरा से आये पांडू मांझी ने कहा कि 2013 में जंगली हाथियों ने दर्जनों घर क्षतिग्रस्त कर दिया. आज तक इंदिरा आवास नहीं मिला. सांसद ने बीडीओ गोमिया से बात कर अविलंब इंदिरा आवास आवंटित करने को कहा. आइयर में 05-09 में विधायक मद से बन रहे अधूरे सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा कराने की मांग की. जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, मनरेगा कूप निर्माण, पीसीसी पथ, चापाकल के लिए आवेदन आये. मौके पर डॉ प्र ाद वर्णवाल, अजय शर्मा, अनिल कुमार, लाल मोहन महतो, काली पांडेय, अरुण सिंह, कमलेश ओझा, पप्पू सिंह, राजू तिवारी, शंकर गोप, तारकेश्वर महतो, हेमंत गुप्ता आदि उपस्थित थे.