गीता क्लब बना चैंपियन
बेरमो फोटो जेपीजी 1-16 पुरस्कृत करते अतिथि कथारा. स्टार इलेवन क्लब खेतको द्वारा आयोजित कथारा फुटबॉल मैदान में फ्लिप ह्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. गीता क्लब बांध बस्ती ने आलिया स्पोर्टिंग क्लब झिरकी को छह विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता, उपविजेता टीमों को एसओपी अमर प्रसन्न, […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-16 पुरस्कृत करते अतिथि कथारा. स्टार इलेवन क्लब खेतको द्वारा आयोजित कथारा फुटबॉल मैदान में फ्लिप ह्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. गीता क्लब बांध बस्ती ने आलिया स्पोर्टिंग क्लब झिरकी को छह विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता, उपविजेता टीमों को एसओपी अमर प्रसन्न, जारंगडीह पीओ केके पंडा ने पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच प्रकाश व सीरीज शिवा को मिला. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर पीओ एके दास, तनवीर आलम, महमूद आलम, शेखावत, मुश्ताक, एहसान, सद्दाम, इसलाम कुरैशी, इमरान, आशिक, सोहेल, गुड्डू, संतोष, हासिम आदि उपस्थित थे.