गांव को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेवारी
– मधुकरपुर में चला सफाई अभियान, मुखिया ने कहाकसमार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में रविवार को सफाई अभियान पंचायत मुखिया तारा देवी के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान मधुकरपुर के सभी टोलों, सड़कों व अन्य जगहों पर चलाया गया. गांव के सहिया, वार्ड सदस्य, समाजसेवी समेत कई लोगों ने […]
– मधुकरपुर में चला सफाई अभियान, मुखिया ने कहाकसमार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में रविवार को सफाई अभियान पंचायत मुखिया तारा देवी के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान मधुकरपुर के सभी टोलों, सड़कों व अन्य जगहों पर चलाया गया. गांव के सहिया, वार्ड सदस्य, समाजसेवी समेत कई लोगों ने अभियान में शामिल होकर गंदी नालियों, सड़कों आदि की सफाई की. मुखिया तारा देवी ने कहा कि गांव को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेवारी है. अभियान में वार्ड सदस्य सुभाष ठाकुर, अनीता देवी, दिनेश महतो, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, धनेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, गोवर्द्धन महतो, फनीभूषण महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे.