विधायक ने किया गोदाम का शिलान्यास
01 बोक 40 -पेटरवार. गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक हजार एमटी गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को किया. विधायक ने कहा कि पूर्व में गोमिया विस में निर्माण कार्य बिना पटरी वाली रेलगाड़ी की तरह जैसे-तैसे चल रही थी. अब, ऐसा […]
01 बोक 40 -पेटरवार. गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में 87 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक हजार एमटी गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को किया. विधायक ने कहा कि पूर्व में गोमिया विस में निर्माण कार्य बिना पटरी वाली रेलगाड़ी की तरह जैसे-तैसे चल रही थी. अब, ऐसा कुछ भी नहीं होगा. निर्माण कार्य धरातल पर पूरी गुणवत्ता के साथ संवेदक को करना होगा. न्यूनतम भुगतान के विरुद्ध कार्य किये जाने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर, संवेदक अमित कुमार, कनीय अभियंता कौशल प्रसाद साहू, असरफ अंसारी, पंंकज कुमार सिन्हा, शौकत अंसारी, अहसनुल अंसारी, मंटू महतो, शैफुन निशां, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.