सीटीपीएस : तीन नंबर से जेनरेशन चालू
बेरमो फोटो जेपीजी 1-18 पावर प्लांटप्रतिनिधि, चंद्रपुराट्यूब लीकेज के कारण बंद हुई चंद्रपुरा थर्मल प्लांट की तीन नंबर यूनिट रविवार को चालू हो गयी. सुबह यूनिट को लाइटअप किया गया. दोपहर बाद से यूनिट से जेनरेशन शुरू हो गया है. फिलहाल 105 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. उधर नये प्लांट की आठ नंबर यूनिट […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-18 पावर प्लांटप्रतिनिधि, चंद्रपुराट्यूब लीकेज के कारण बंद हुई चंद्रपुरा थर्मल प्लांट की तीन नंबर यूनिट रविवार को चालू हो गयी. सुबह यूनिट को लाइटअप किया गया. दोपहर बाद से यूनिट से जेनरेशन शुरू हो गया है. फिलहाल 105 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. उधर नये प्लांट की आठ नंबर यूनिट 23 जनवरी से तकनीकी गड़बड़ी से बंद है. प्लांट के एचओपी बीएन शाह ने बताया कि जेनेरेटर में गड़बड़ी आयी है जिसे बनाने का काम चल रहा है. 10 दिनों में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जायेगा़ फिलहाल प्लांट की चार यूनिटों से 550 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. श्री शाह ने कहा : प्लांट में फिलहाल 40 हजार मैट्रिक टन कोयला स्टॉक है. रविवार को डीवीसी का कुल उत्पादन 2750 मेगावाट हो रहा था. केके सिंह फिर बने इडी, आज देंगे योगदानबेरमो फोटो जेपीजी 1-19 केके सिंह चंद्रपुरा. चंद्रपुरा स्थित डीवीसी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के निदेशक केके सिंह एक बार फिर स्थानांतरण किया गया है. एक माह पूर्व ही उन्हें ईडी (एचआर) से निदेशक बना कर चंद्रपुरा भेजा गया था़ इस बार उन्हें ईडी (फ्यूल) बनाया गया है. डीवीसी प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. श्री सिंह के अनुसार सोमवार को वे नये पद पर योगदान करेंगे. सूत्रों के अनुसार केएन सिंह के 31 जनवरी को रिटायर होने के बाद यह पद रिक्त हुआ था़