कसमार : अस्पताल में सहियाओं का हंगामा
कसमार : प्रखंड मुख्यालय से सटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सोमवार को प्रखंड की सहियाओं ने हंगामा किया. मामला बढ़ने पर कसमार बीडीओ संतोष कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद सहियाएं शांत हुईं. जानकारी के अनुसार सहियाएं बंध्याकरण में स्थानीय ग्रामीणों व दाई से काम लेने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर […]
कसमार : प्रखंड मुख्यालय से सटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सोमवार को प्रखंड की सहियाओं ने हंगामा किया. मामला बढ़ने पर कसमार बीडीओ संतोष कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद सहियाएं शांत हुईं. जानकारी के अनुसार सहियाएं बंध्याकरण में स्थानीय ग्रामीणों व दाई से काम लेने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रही थीं.
बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि सहियाओं के साथ अन्याय नहीं होगा. कहा : अब प्रखंड कार्यालय से पंजीकरण होने के बाद ही बंध्याकरण किया जायेगा. विरोध करने वालों में सहिया चंद्ररेखा मसीह, संगीता देवी, ममता देवी, नीरा किस्कू, कुसुम देवी, लीलावती देवी, संयोती देवी, अंजु देवी आदि शामिल हैं.