‘दूर होगी अधिकारियों की वेतन विसंगति’

बोकारो: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मंगलवार को नयी दिल्ली में इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से देर शाम मुलाकात की. श्री नारायण के साथ सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी उपस्थित थे. श्री नारायण ने बोकारो प्लांट सहित शहर की समस्याओं से इस्पात मंत्री को अवगत कराया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:07 AM
बोकारो: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मंगलवार को नयी दिल्ली में इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से देर शाम मुलाकात की. श्री नारायण के साथ सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी उपस्थित थे. श्री नारायण ने बोकारो प्लांट सहित शहर की समस्याओं से इस्पात मंत्री को अवगत कराया.

साथ हीं बोकारो आने का निमंत्रण दिया. श्री तोमर ने विधायक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए लोकसभा सत्र के बाद बोकारो आने की बात की. श्री नारायण ने कहा : मंत्री श्री तोमर से काफी सकारात्मक वार्ता हुई. उन्होंने बीएसएल, शहर व अधिकारियों से संबंधित ध्यान से सुनी. उधर, एके सिंह ने मंत्री को बीएसएल सहित सेल अधिकारियों की समस्या से अवगत कराया. इनमें वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं.

श्री नारायण ने मंत्री को बताया : विस्थापितों की समस्या बहुत दिनों से बनी हुई है. इसका समाधान होना जरूरी है. श्री नारायण ने बोकारो में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की डिमांड की. बताया : बीएसएल में यूनियन का चुनाव बहुत दिनों से नहीं हुआ है, इसलिए यथाशीघ्र चुनाव कराया जाये. शहर के फुटपाथ दुकानों सहित दुंदीबाग बाजार को स्थायीकरण करने की दिशा में पहल हो. प्लॉटधारी व लीजधारी की समस्या का समाधान किया जाय. एके सिंह ने अधिकारियों की वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. श्री नारायण व श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया : मंत्री श्री तोमर ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. कहा : सेल अधिकारियों की वेतन विसंगति की समस्या जल्द दूर होगी.

Next Article

Exit mobile version