अभियान : जोधाडीह मोड़ से लेकर महावीर चौक तक चला झाड़ू

चास: ‘स्वच्छता फरवरी माह’ के तहत मंगलवार को चास में जोधाडीह मोड़ से लेकर महावीर चौक तक सफाई अभियान चलाया गया. इसके लिए सीआरपीएफ व समाज के सभी वर्ग को मिला कर पांच टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल सदस्यों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने सड़क के दोनों ओर जमा गंदगी को साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
चास: ‘स्वच्छता फरवरी माह’ के तहत मंगलवार को चास में जोधाडीह मोड़ से लेकर महावीर चौक तक सफाई अभियान चलाया गया. इसके लिए सीआरपीएफ व समाज के सभी वर्ग को मिला कर पांच टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल सदस्यों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने सड़क के दोनों ओर जमा गंदगी को साफ किया और लोगों को साफ -सफाई के प्रति जागरूक किया. अभियान लगभग चार घंटे तक चला.

अभियान में सीआरपीएफ के अधिकारीगण व जवानों के अलावा जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, डीएवी-6 की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा सहित चास-बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए. चार फरवरी को चास में आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला मोड़ तक सफाई अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >