उपभोक्ताओं से पांच करोड़ वसूलने हैं बीएसएनएल को
बोकारो: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बोकारो को उपभोक्ताओं से पांच करोड़ रुपये वसूलने हैं. इन उपभोक्ताओं में सरकारी अफसर भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने कार्यालयों-बंगलों में बीएसएनएल के फोन का इस्तेमाल तो किया, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया. कई पर हजारों तो कई पर लाखों रु पये बकाया हैं. बीएसएनएल ने अपने पूर्व […]
बोकारो: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बोकारो को उपभोक्ताओं से पांच करोड़ रुपये वसूलने हैं. इन उपभोक्ताओं में सरकारी अफसर भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने कार्यालयों-बंगलों में बीएसएनएल के फोन का इस्तेमाल तो किया, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया.
कई पर हजारों तो कई पर लाखों रु पये बकाया हैं. बीएसएनएल ने अपने पूर्व और वर्तमान उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है और अब इनसे वसूली की जा रही है.
सूची में एक से 14 साल पहले तक के उपभोक्ता शामिल
इस सूची में एक साल से लेकर 14 साल पहले तक के उपभोक्ताओं के नाम हैं. वसूली की जिम्मेदारी किसी एजेंसी को नहीं, बल्किखुद बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों को दी गयी है. बीएसएनएल के अकाउंटेंट ऑफिसर राजीव रंजन ने बताया : साल 2014 तक जिन उपभोक्ताओं ने बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है.