अधिकारियों ने किया छात्र को पुरस्कृत
05 बोक 29 – नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करती बीइइओप्रतिनिधि, कसमारजिला स्तर पर आयोजित बाल समागम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चुने जाने पर कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा मध्य विद्यालय के छात्र रोहित कुमार मुर्मू को बीआरसी भवन कसमार में कसमार बीडीओ संतोष कुमार व बीइइओ पुष्पा कुमारी ने पुरस्कृत किया. बीडीओ […]
05 बोक 29 – नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करती बीइइओप्रतिनिधि, कसमारजिला स्तर पर आयोजित बाल समागम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चुने जाने पर कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा मध्य विद्यालय के छात्र रोहित कुमार मुर्मू को बीआरसी भवन कसमार में कसमार बीडीओ संतोष कुमार व बीइइओ पुष्पा कुमारी ने पुरस्कृत किया. बीडीओ ने छात्र को दो हजार व बीइइओ ने पांच सौ रुपये का नगद पुरस्कार देकर उसकी हौसला अफजाई की. मालूम हो कि जिला स्तर पर आयोजित बाल समागम में लंबी कूद में रोहित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. सम्मान समारोह के दौरान बीपीओ सपन कुमार दास, फिरोज आलम, दिलीप सिंह, अंबुज महतो, शैलेश लहेरी, हासिम रजा सहित कई लोग मौजूद थे.