बाइक चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. सेक्टर 12 के जेएमपी रोड, गुरुनानक नगर, दुंदीबाग निवासी गणेश वर्मा ने मोटरसाइकिल (संख्या जेएच09 एक्स-5663) के चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. चालक पर तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चला कर धक्का मारने का आरोप लगाया है. यह घटना विगत 24 जनवरी की रात की है. गणेश वर्मा […]
बोकारो. सेक्टर 12 के जेएमपी रोड, गुरुनानक नगर, दुंदीबाग निवासी गणेश वर्मा ने मोटरसाइकिल (संख्या जेएच09 एक्स-5663) के चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. चालक पर तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चला कर धक्का मारने का आरोप लगाया है. यह घटना विगत 24 जनवरी की रात की है. गणेश वर्मा के पिता रघुनंदन प्रसाद वर्मा (58 वर्ष) रात नौ बजे आवास से बाहर लघु शंका को निकले थे. इसी दौरान बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिये रघुनंदन को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां 31 जनवरी को उनकी मौत हो गयी थी.