काला बिल्ला लगा सरकारी चालकों ने किया काम
05 बोक 06बोक ारो. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को झारखंड राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघ के सदस्यों ने न्यूनतम मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर काला बिल्ला लगा कर काम किया. चालक 11 फरवरी तक काला बिल्ला लगा कर वाहन परिचालन करेंगे. काला बिल्ला लगाने वालों में राम प्रवेश सिंह, भीम कुमार, […]
05 बोक 06बोक ारो. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को झारखंड राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघ के सदस्यों ने न्यूनतम मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर काला बिल्ला लगा कर काम किया. चालक 11 फरवरी तक काला बिल्ला लगा कर वाहन परिचालन करेंगे. काला बिल्ला लगाने वालों में राम प्रवेश सिंह, भीम कुमार, बाल गोविंद पांडेय, महबूब अली, संतोष कुमार दास, रघुनाथ महतो, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.