05 बोक 08 – खेलने को तैयार खिलाडीबालीडीह. गुरुवार को उत्तर विस्थपित क्षेत्र के झिकलोपा मैदान में आयोजित सरस्वती हेंब्रम मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यिा मीना देवी एवं रामेश्वर हेम्ब्रम ने संयुक्त रुप से किया. टूर्नामेंट के निदेशक मनोज हेंब्रम ने बताया कि मैच मंे बेरमो, गोपीनाथपुर, सुतरी, जैनामोड, फुसरो, सरियाटॉंड, जिलिंगटांड़, चपरी आदि की टीमें भाग ले रही है. स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था एमएम हॉंस्पिटल की ओर से की गई है. 17 फरवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो आऐंगे. इसमें स्थानीय युवक सहयोग कर रहे है. रेफरी आनंद सोरेन है.
उत्तरी क्षेत्र में फुटबॉंल टूर्नामेंट शुरु
05 बोक 08 – खेलने को तैयार खिलाडीबालीडीह. गुरुवार को उत्तर विस्थपित क्षेत्र के झिकलोपा मैदान में आयोजित सरस्वती हेंब्रम मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यिा मीना देवी एवं रामेश्वर हेम्ब्रम ने संयुक्त रुप से किया. टूर्नामेंट के निदेशक मनोज हेंब्रम ने बताया कि मैच मंे बेरमो, गोपीनाथपुर, सुतरी, जैनामोड, फुसरो, सरियाटॉंड, जिलिंगटांड़, चपरी आदि की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है