हेमंत जनता को बांट रहे हैं : सरयू राय

बोकारो: चुनाव में हार के बाद हेमंत सोरेन जनता को बांटने का काम कर रहे हैं. बाहर से आये परीक्षार्थियों का सर फोड़ने वाला बयान निंदनीय है. उक्त बातें भाजपा विधायक सरयू राय ने कही. वह गुरुवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री राय ने कहा : कई राज्यों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:01 AM
बोकारो: चुनाव में हार के बाद हेमंत सोरेन जनता को बांटने का काम कर रहे हैं. बाहर से आये परीक्षार्थियों का सर फोड़ने वाला बयान निंदनीय है. उक्त बातें भाजपा विधायक सरयू राय ने कही. वह गुरुवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री राय ने कहा : कई राज्यों में बाहरी-भीतरी का नारा लगाने वाले नेता हैं, जिन्हें जनता ने सिरे से नकार दिया है.
श्री राय ने कहा : सिर्फ अपने फायदे के लिए जनता को बांटना जायज नहीं है. झारखंड की जनता समझदार है. वह किसी नेता के बहकावे में नहीं आने वाली है. कहा : डोमेसाइल के मुद्दे पर जेएमएम सभी विपक्षी पार्टियों समेत आजसू पर डोरे डाल रही है. आजसू शुरू से ही भाजपा की सहयोगी रही है. सरकार मजबूत स्थिति में है.
दबाव में फैसला नहीं
श्री राय ने कहा : विपक्ष का काम सरकार की कमी को बताना होता है, न कि राज्य को अस्थिर करना. कहा : जो पार्टियां कांग्रेस के विरोध में जन्मी थीं, आज वो सारी पार्टियां कांग्रेस के साथ मिल कर भाजपा का विरोध कर रही हैं. कहा : सही समय आने पर झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. दबाव में आकर सरकार कोई फैसला नहीं लेगी.
ये थे उपस्थित
मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, रोहित लाल सिंह, अखिलेश महतो, जितेंद्र सिंह, प्रह्लाद महतो समेत कई भाजपाई मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version