मिलेगा अपनेपन का एहसास
बोकारो: इन दिनों बोकारो स्टील के अधिकारियों का यही हाल है. बीएसएल के अधिकांश अधिकारी बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-अ़ॉपरेटिव सोसाइटी सेक्टर-8सी में एक घर चाहते हैं. इसमें वैसे भी अधिकारी हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च कर चीरा चास में घर खरीद लिया है. कुछ वैसे भी हैं, जो यहीं के रहने वाले है. मतलब […]
बोकारो: इन दिनों बोकारो स्टील के अधिकारियों का यही हाल है. बीएसएल के अधिकांश अधिकारी बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-अ़ॉपरेटिव सोसाइटी सेक्टर-8सी में एक घर चाहते हैं. इसमें वैसे भी अधिकारी हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च कर चीरा चास में घर खरीद लिया है. कुछ वैसे भी हैं, जो यहीं के रहने वाले है. मतलब स्थानीय है. बावजूद इसके बीएसएल के अधिकारी (पूर्व व निवर्तमान) सोसाइटी में घर लेना चाह रहे हैं. सोसाइटी के कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों अधिकारी आवास बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं.
इसके पीछे उनका तर्क है कि सोसाइटी में एक हीं जॉब नेचर के सभी अधिकारी रहेंगे. सभी एक-दूसरे से परिचित होंगे. इससे सुख-दुख की घड़ी में बेहिचक एक-दूसरे के काम आयेंगे. माहौल भी अच्छा होगा. यहीं कारण है कि बीएसएल के सभी अधिकांश अधिकारी सोसाइटी में एक घर चाहते हैं. अभी तक लगभग 400 अधिकारियों ने सोसाइटी में घर के लिए बुकिंग करायी है.
घर बुकिंग का काम अभी भी चल रहा है. सोसाइटी के चेयरमैन सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएसन के महासचिव एके सिंह के भागीरथ प्रयास के कारण सेक्टर-8सी के निकट 09 एकड़ जमीन पर बोकारो स्टील के अधिकारियों का आशियाना मूर्त रूप ले रहा है. जमीन अधिग्रहण हो गया है. चहारदिवारी का काम पूरा हो गया है. प्रारंभिक निर्माण का काम चल रहा है. मिट्टी टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेवलिंग व सर्वे का काम चल रहा है. प्रतिदिन बीएसएल के दर्जनों अधिकारी साइट पर जाकर अपना घर के सपना को पूरा होते देख रहे हैं.