गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास-बोकारो का निबंधन रद्द

बोकारो: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास-बोकारो का निबंधन रद्द कर दिया गया है. निबंधन विभाग-झारखंड सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने डीसी बोकारो की अनुशंसा पर आदेश जारी किया है. गुरुवार को इसकी जानकारी तरसेम सिंह, जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह संधु, जगमोहन सिंह, रवींद्रजीत सिंह, रघुवीर सिंह सिद्धु, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:42 AM

बोकारो: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास-बोकारो का निबंधन रद्द कर दिया गया है. निबंधन विभाग-झारखंड सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने डीसी बोकारो की अनुशंसा पर आदेश जारी किया है. गुरुवार को इसकी जानकारी तरसेम सिंह, जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह संधु, जगमोहन सिंह, रवींद्रजीत सिंह, रघुवीर सिंह सिद्धु, जसवीर सिंह गुजराल, भरत सिंह छतवाल ने दी. इस संबंध में उक्त लोगों के हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र भी डीसी बोकारो को दिया गया है.

पत्र में बताया गया है कि उपायुक्त बोकारो के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सचिव सह निबंधन महानिरीक्षक केके खंडेलवाल ने चास गुरुद्वारा का निबंधन रद्द करने का आदेश जारी किया है.

चास गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह व अन्य के द्वारा 18 जनवरी 2012 को निबंधन विभाग को पत्र लिख कर फर्जी हस्ताक्षर से निबंधन कराने का आरोप लगाया था. इसी आरोप के आधार पर उपायुक्त बोकारो द्वारा प्रतिवेदन में जाली हस्ताक्षर की पुष्टि करते हुए संस्था का निबंधन रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version