मोरचा का क्रांतिकारी दिवस नौ को
बोकारो: विस्थापित संघर्ष मोरचा शाखा भर्रा की बैठक भर्रा कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता गुलाम जिलानी ने की. नौ अगस्त को सभी शाखाओं पर क्रांतिकारी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनौवर अंसारी, खुर्शीद अहमद, मुमताज अंसारी, गाजू शाह, सैयद जमील, नसीम अख्तर, इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे. इधर विस्थापित संघर्ष मोरचा […]
बोकारो: विस्थापित संघर्ष मोरचा शाखा भर्रा की बैठक भर्रा कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता गुलाम जिलानी ने की.
नौ अगस्त को सभी शाखाओं पर क्रांतिकारी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनौवर अंसारी, खुर्शीद अहमद, मुमताज अंसारी, गाजू शाह, सैयद जमील, नसीम अख्तर, इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे.
इधर विस्थापित संघर्ष मोरचा शाखा बास्तेजी की बैठक सुकदेव मांझी की अध्यक्षता में हुई. नौ अगस्त को होने वाली क्रांति कारी दिवस कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. मौके पर सोहन टुडू, मनसा मांझी, आनंद कर्मकार, राजेश मांझी, महावीर मांझी, विश्वनाथ मांझी आदि उपस्थित थे.