चास: ‘आपका सहयोग हमारा प्रयास’ यह स्लोगन किसी और का नहीं, बल्कि चास बिजली विभाग का है. जनहित में विभाग की ओर से काम नहीं किया जाता है. आम जनता को ट्रांसफॉर्मर मांगे जाने पर नहीं होने का रोना रोया जाता है.
इस प्रकार की शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक समरेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तलगड़िया मोड चास स्थित एक कारखाना में छापेमारी कर बिजली विभाग के अवैध गोदाम का भंडाफोड़ किया. इस क्रम में 118 ट्रांसफॉर्मर जब्त कर जनहित में सार्वजनिक किया. इस छापेमारी से चास बिजली विभाग की पोल खुल गयी. बताया जाता है कि इस कारखाना में चास बिजली विभाग द्वारा वर्षो से गोदाम चलाया जा रहा है.
ट्रांसफॉर्मर जब्त होते ही स्थानीय थाना प्रभारी एनएस गौतम ने सूचना देकर चास विद्युत कार्यपालक अभियंता को बुलाया कार्यपालक अभियंता आते ही विधायक समरेश सिंह ने दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर गंधा, सिमुलिया के ग्रामीणों के हवाले कर दिया. वहीं चास बमनिया गली सहित राधा नगर, देवग्राम, भागा बाजार, धोवाटांड़ के उपभोक्ता को शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर देने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता द्वारा दिया गया. गोदाम में छह ट्रांसफॉर्मर 200 केवी, पांच ट्रांसफॉर्मर 63 केवी व 107 ट्रांसफॉर्मर 25 केवी के मिले.