महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनी

बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में शुक्रवार को शिक्षाविद व समाज सुधारक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रार्थना सभा के बाद स्व ग्रोवर के चित्र पर प्राचार्य एन पसायत, शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. संस्कृत आचार्य डॉ रमेश चंद्र झा ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. हिंदी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:02 PM

बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में शुक्रवार को शिक्षाविद व समाज सुधारक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रार्थना सभा के बाद स्व ग्रोवर के चित्र पर प्राचार्य एन पसायत, शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. संस्कृत आचार्य डॉ रमेश चंद्र झा ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. हिंदी व अंगरेजी में स्व ग्रोवर की जीवनी पर प्राची और स्तुुति प्रिया ने पेशव्याख्यान दिया. कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों ने भजन पेश किया. प्राचार्य श्री पसायत ने कहा : समाज के शोषित, दलित व उपेक्षित वर्ग को एमएनडी ग्रोवर ने एक नयी दिशा दी. अपना पूरा जीवन देश व समाज के लिए समर्पित कर दिया. झारखंड सहित अन्य कई राज्यों में शिक्षा का अलख जगाया. संचालन शिक्षक यूके मिश्रा ने किया.

Next Article

Exit mobile version