बोकारो थर्मल में भोजपुरी एलबम का विमोचन

बेरमो फोटो जेपीजी 6-6 विमोचन करते जिप सदस्य भरत यादव व अन्य. बेरमो. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रांची में फिल्माया गया स्थानीय गायक जितेंद्र पंडित के गीतों के एलबम ‘बबी के माया’ का विमोचन जिप सदस्य भरत यादव ने शुक्रवार को किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि स्थानीय गायक श्री पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 6-6 विमोचन करते जिप सदस्य भरत यादव व अन्य. बेरमो. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रांची में फिल्माया गया स्थानीय गायक जितेंद्र पंडित के गीतों के एलबम ‘बबी के माया’ का विमोचन जिप सदस्य भरत यादव ने शुक्रवार को किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि स्थानीय गायक श्री पंडित गायिकी से अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. एलबम के सभी गीत काफी हिट है. एलबल के गीत तहरे लिए फैशन कर के अईले बानी…, ए बबी ओ बबी आवना… सहित कई गीत यू ट्यूब व जितेंद्र पंडित के साइट पर उपलब्ध है. मौके पर भाजपा नेता श्रवण सिंह, सत्येंद्र पंडित, अभियंता मो यासिन, केपी सिंह, विभूति प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. जितेंद्र पंडित ने कहा : मुझे गायकी का शौक बचपन से ही रहा है. प्रसिद्ध गायक एनएन मिश्रा से प्रेरित होकर एलबम बनाया.

Next Article

Exit mobile version