नावाडीह की मूकवधिर प्रीति ने जीता गोल्ड

बेरमो फोटो जेपीजी 7-6 परिजनों के साथ प्रीति राज्यस्तरीय बाल समागम नावाडीह. राज्य स्तरीय बाल समागम, रांची में नावाडीह प्रखंड की ताराटांड़ गांव निवासी नवल किशोर महतो की पुत्री व प्रावि ताराटांड की पांचवीं की छात्रा प्रीति कुमारी ने जलेबी रेस में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 7-6 परिजनों के साथ प्रीति राज्यस्तरीय बाल समागम नावाडीह. राज्य स्तरीय बाल समागम, रांची में नावाडीह प्रखंड की ताराटांड़ गांव निवासी नवल किशोर महतो की पुत्री व प्रावि ताराटांड की पांचवीं की छात्रा प्रीति कुमारी ने जलेबी रेस में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रीति को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. प्रीति की इस उपलब्धि पर उसके गांव में हर्ष है. प्रीति मूकवधिर है, लेकिन वह पढ़ाई व खेलकूद में अव्वल है. प्रीति की सफलता पर विधायक जगरनाथ महतो, प्रमुख मोहन महतो, मुखिया किरण देवी सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने उसे बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version