प्रबंधन से विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति की वार्ता

बेरमो फोटो जेपीजी 7-11 वार्ता में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कथारा सीसीएल कथारा एरिया की जारंगडीह कोलियरी, रेलवे साइडिंग व यूजी माइंस के विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर शनिवार को कथारा एरिया कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति की वार्ता हुई. समिति की ओर से कहा गया कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 7-11 वार्ता में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कथारा सीसीएल कथारा एरिया की जारंगडीह कोलियरी, रेलवे साइडिंग व यूजी माइंस के विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर शनिवार को कथारा एरिया कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ विस्थापित अधिकार संघर्ष समिति की वार्ता हुई. समिति की ओर से कहा गया कि यहां के विस्थापित रैयत वर्षों पूर्व जारंगडीह मौजा के निवासी रहे हैं. अधिग्रहीत जमीन के कागजात मौजूद हैं. प्रबंधन ने जबरन जमीन अधिग्रहण किया है. इसके एवज में नियोजन-मुआवजा नहीं दिया गया. अधिग्रहीत जमीन पर कोयला उत्खनन के अलावा सीपीपी प्लांट चल रहा है. प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अधिग्रहीत जमीन का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. फैसले का इंतजार है. आउटसोर्सिंग में रोजगार देने के मुद्दे पर 17 फरवरी को पुन: प्रबंधन से होगी. वार्ता में कथारा एसओपी आर प्रसन्न, पीओ केके पंडा, एस झा, केपी चंद्रा, समिति के अध्यक्ष नौशाद अंसारी, तनवीर आलम, कौशर अली, मो इसलाम, रफीक, करमचंद हांसदा, वकील, बाबूजान मियां, हीरालाल मुर्मू, सहदेव हांसदा, इस्माइल अंसारी, मो ताहिर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version