चंद्रपुरा में शतचंडी महायज्ञ 11 से
बेरमो फोटो जेपीजी 7-13 मंदिर में हो रही तैयारीचंद्रपुरा. स्थानीय स्टेशन शिव मंदिर में 11 से 16 फरवरी तक माता जगत जननी भगवती प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ होगा़ इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर की साफ-सफाई व रंग-रोगन किया जा रहा है. कमेटी के श्याम नंदन चौधरी, मंटू ठाकुर व चंदन दुबे ने बताया […]
बेरमो फोटो जेपीजी 7-13 मंदिर में हो रही तैयारीचंद्रपुरा. स्थानीय स्टेशन शिव मंदिर में 11 से 16 फरवरी तक माता जगत जननी भगवती प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ होगा़ इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर की साफ-सफाई व रंग-रोगन किया जा रहा है. कमेटी के श्याम नंदन चौधरी, मंटू ठाकुर व चंदन दुबे ने बताया कि 11 फरवरी को कलश यात्रा निकलेगी. वहीं रोजाना श्रीमद्भागवत कथा होगा. 17 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजन के बाद नगर भ्रमण होगा.