चार साल बाद सुरक्षाकर्मियों को मिली वरदी
बेरमो फोटो जेपीजी 7-5 वर्दी की तसवीरजारंगडीह. सीसीएल कथारा एरिया की विभिन्न यूनिटों मंे कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को चार साल बाद प्रबंधन द्वारा वरदी मुहैया करायी गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 09-10 से सुरक्षाकर्मियों को वरदी नहीं मिली थी. प्रक्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी मेजर मनीष गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित राशि […]
बेरमो फोटो जेपीजी 7-5 वर्दी की तसवीरजारंगडीह. सीसीएल कथारा एरिया की विभिन्न यूनिटों मंे कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को चार साल बाद प्रबंधन द्वारा वरदी मुहैया करायी गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 09-10 से सुरक्षाकर्मियों को वरदी नहीं मिली थी. प्रक्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी मेजर मनीष गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित राशि से सुरक्षाकर्मियों को वरदी मुहैया करायी गयी है. इधर, श्रमिक नेताओं का कहना है कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष से वरदी के मद में मुख्यालय से आवंटित राशि की जांच होनी चाहिए. अगर मुख्यालय ने हर साल तीन लाख रुपये वरदी के लिए आवंटित किया है तो चार साल से सुरक्षाकर्मियों को वरदी क्यों नहीं मिली. मालूम हो कि सीसीएल मुख्यालय द्वारा प्रति वर्ष कर्मियों को डस्ट एलाउंस, टावेल आदि के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों के लिए वरदी, जूता, बरसाती सहित गरम कपड़े देने का प्रावधान है. इसके लिए हर एरिया को मुख्यालय द्वारा करीब तीन लाख रुपये दिये जाते हैं.