विधायक ने मृतक के आश्रित को दिया एक लाख
बेरमो. बेरमो स्टेशन रोड निवासी वीरु साहनी उर्फ नथुनी के आश्रित परिवार को शुक्रवार की रात नौ बजे बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने एक लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिया. रुपये मृतक के पिता को परिजनों की उपस्थिति में दिया. मौके पर भाजपा नेता विनोद महतो, जगरनाथ राम, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, […]
बेरमो. बेरमो स्टेशन रोड निवासी वीरु साहनी उर्फ नथुनी के आश्रित परिवार को शुक्रवार की रात नौ बजे बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने एक लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिया. रुपये मृतक के पिता को परिजनों की उपस्थिति में दिया. मौके पर भाजपा नेता विनोद महतो, जगरनाथ राम, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मदन गुप्ता, आजसू नेता बुचू सिंह आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि गत चार फरवरी को वीरु सीसीएल बोकारो कोलियरी की बंद पड़ी एक खदान में डूब गया था. तीन दिन के बाद स्थानीय मछुआरों ने उसके शव को निकाला था. मौके पर विधायक श्री बाटुल ने कहा कि आश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये सहित इंदिरा आवास भी जल्द दिलाया जायेगा.