मधुमक्खियों के हमले से महिला कर्मी घायल
बेरमो फोटो जेपीजी 7-20 घायल महिला कामगार का उपचार करते चिकित्सकबेरमो. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली वाशरी में फिर से मधुमक्खियों का आतंक शुरू हो गया है. शनिवार को ब्लेडिंग बंकर सेक्शन में डीआर पद पर कार्यरत पंचम देवी मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गयी. कर्मियों ने उसे सीसीएल रिजनल अस्पताल करगली पहुंचाया. डॉ […]
बेरमो फोटो जेपीजी 7-20 घायल महिला कामगार का उपचार करते चिकित्सकबेरमो. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली वाशरी में फिर से मधुमक्खियों का आतंक शुरू हो गया है. शनिवार को ब्लेडिंग बंकर सेक्शन में डीआर पद पर कार्यरत पंचम देवी मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गयी. कर्मियों ने उसे सीसीएल रिजनल अस्पताल करगली पहुंचाया. डॉ संतोष कुमार ने घायल कर्मी का उपचार किया. ज्ञात हो कि पूर्व में भी वाशरी के कर्मी मधुमक्खियों के शिकार हो चुके हैं. पिछले साल कारो परियोजना में मधुमक्खी के काटने से माइनिंग सरदार मो इसराफिल की मौत हो गयी थी. यूनियन प्रतिनिधियों व कर्मियों ने प्रबंधन से मधुमक्खियों को भगाने की मांग की है.