चीरा चास डायवर्सन पर है दुर्घटना की आशंका
बोकारो: चीरा चास एक उभरता हुआ शहर है. यहां की आबादी लगभग 50 हजार है. फिर भी यहां के लोग काफी समस्याओं के बीच जी रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यहां की डायवर्सन की स्थिति है. चीरा चास व तलगड़िया मोड़ को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का डायवर्सन काफी संकरा है. मुश्किल से एक […]
बोकारो: चीरा चास एक उभरता हुआ शहर है. यहां की आबादी लगभग 50 हजार है. फिर भी यहां के लोग काफी समस्याओं के बीच जी रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यहां की डायवर्सन की स्थिति है.
चीरा चास व तलगड़िया मोड़ को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का डायवर्सन काफी संकरा है. मुश्किल से एक गाड़ी ही आ या जा सकती है. बरसात में इसकी हालत भी खराब हो जाती है. हजारों लोग रोजाना यहां से गुजरते हैं. कब हादसा हो जाये कहा नहीं जा सकता है.