ईद पर ट्रेडिशनल दिखने की चाहत

बोकारो: ईद के मौके पर युवतियां जहां ‘उमराव जान’ फेम अनारकली ड्रेस को पसंद कर रही हैं, वहीं युवकों में ‘जब वी मेट’ फेम पठानी सूट का जबरदस्त क्रेज हैं. ईद का कपड़ा बाजार सज गया है. बाजार में लेटेस्ट ड्रेस की डिमांड है. चास-बोकारो के तमाम टेलर्स पर भी कुर्ता-पायजामा की एडवांस बुकिंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 9:07 AM

बोकारो: ईद के मौके पर युवतियां जहां ‘उमराव जान’ फेम अनारकली ड्रेस को पसंद कर रही हैं, वहीं युवकों में ‘जब वी मेट’ फेम पठानी सूट का जबरदस्त क्रेज हैं. ईद का कपड़ा बाजार सज गया है. बाजार में लेटेस्ट ड्रेस की डिमांड है.

चास-बोकारो के तमाम टेलर्स पर भी कुर्ता-पायजामा की एडवांस बुकिंग से भरे हुए हैं. ईद आने वाली है, तो महिलाएं भी भला पीछे क्यों रहें. महिलाओं के लिए मार्केट में काफी वेरायटी भी है. ईद के लिए महिलाएं सूट के साथ बुर्का भी खूब खरीद रही हैं. अनारकली सूट की सबसे अधिक डिमांड है, फिर चाहें वह युवती हो या महिला. इधर, ट्रेंड तो बुर्केका भी बदला है. कई तरह के लेटेस्ट बुर्के बाजार में बिक रहे हैं. ईद की खरीदारी जोरों पर है.

ईदी है खास
मुसलिम समुदाय में ईद के त्योहार पर घर के छोटे बच्चों को ईदी देने का रिवाज है. पहले ईदी के तौर पर पैसे देने का रिवाज था, मगर अब इसमें कुछ बदलाव आ रहे हैं. ईदी में गिफ्ट्स देने का भी ट्रेंड चल पड़ा है. फूड गिफ्ट पैक से लेकर गोल्ड और डायमंड तक के गिफ्ट्स शामिल हैं. परिवार की विवाहित बेटियों को ईदी के रूप में कपड़े, ज्वेलरी, मिठाई, सेवईं, मेवा, फल और पैसे भेजने का चलन है.

Next Article

Exit mobile version