पटरी से उतरी मालगाड़ी
बोकारो: रांची की तरफ से आ रही मालगाड़ी बोकारो इन यार्ड नंबर 01 के पास डी-रेल हो गयी. मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी और पलट गयी. जब ड्राइवर को अंदाजा हुआ, तब ब्रेक लगाया. रेल प्रशासन का कहना है कि सिर्फ दो बोगी ही दुर्घटनाग्रस्त हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है […]
बोकारो: रांची की तरफ से आ रही मालगाड़ी बोकारो इन यार्ड नंबर 01 के पास डी-रेल हो गयी. मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गयी और पलट गयी. जब ड्राइवर को अंदाजा हुआ, तब ब्रेक लगाया.
रेल प्रशासन का कहना है कि सिर्फ दो बोगी ही दुर्घटनाग्रस्त हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि एक माह पूर्व तेज हवा व आंधी की वजह से डी-रेल हो गयी थी.