युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग देगा बीएसएल

बोकारो: बोकारो के ग्रामीण युवाओं के लिए खुशखबरी है. बोकारो स्टील प्लांट आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. प्लांट की सीएसआर गतिविधि के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. ट्रेनिंग के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रबंधन की ओर से आवेदन पत्र मांगा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 9:07 AM

बोकारो: बोकारो के ग्रामीण युवाओं के लिए खुशखबरी है. बोकारो स्टील प्लांट आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. प्लांट की सीएसआर गतिविधि के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. ट्रेनिंग के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रबंधन की ओर से आवेदन पत्र मांगा गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम इंसडैग के सहयोग से चलाया जायेगा. प्रशिक्षण नि:शुल्क व आवासीय होगा. आवेदन के बाद साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा.

साक्षात्कार प्रशिक्षण देने वाली संस्था इंसडैग लेगी. साक्षात्कार के बाद 30 युवाओं का चयन किया जायेगा, जिन्हें तीन सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण इंसडैग संस्थान देगी, जबकि बीएसएल में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग प्रशिक्षण में किया जायेगा. चयनित युवाओं को स्टील फेब्रिकेशन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद युवा स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version