प्रदूषण के खिलाफ 18 को अनुमंडल कार्यालय में धरना

बेरमो फोटो जेपीजी 8-5 जानकारी देते शोमुवा के लोगगांधीनगर. बेरमो में कोयला व छाई प्रदूषण के खिलाफ शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) आगामी 18 फरवरी को बेरमो अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट के समक्ष धरना देगी. रविवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा व महासचिव जयनाथ तांती ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 8-5 जानकारी देते शोमुवा के लोगगांधीनगर. बेरमो में कोयला व छाई प्रदूषण के खिलाफ शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) आगामी 18 फरवरी को बेरमो अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट के समक्ष धरना देगी. रविवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा व महासचिव जयनाथ तांती ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ गत 20 जनवरी को छह जगह सामूहिक धरना दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल प्रशासन द्वारा नहीं की गयी. प्रदूषण के कारण लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी इस ज्वलंत समस्या पर संदेहास्पद है. उच्च न्यायालय मंे अब पीआइएल किया जायेगा. मौके पर राकेश नायक, राजेश पासवान, अविनाथ सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version