चक्षु चिकित्सालय में भंडारा का आयोजन

08 बोक 42 – पेटरवार भंडारा में भोजन ग्रहण करते ग्रामीण पेटरवार. पेटरवार पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय परिसर में रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया. करीब 15 हजार लोगों ने यहां भोजन ग्रहण किया. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, सीसीएल के परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:02 PM

08 बोक 42 – पेटरवार भंडारा में भोजन ग्रहण करते ग्रामीण पेटरवार. पेटरवार पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय परिसर में रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया. करीब 15 हजार लोगों ने यहां भोजन ग्रहण किया. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट, बीके रजक, ढोरी के जीएम आदि ने भी भंडारा में हिस्सा लिया. पेटरवार जैन त्रिशला महिला मंडल, सरस्वती शिशु मंदिर, वनवासी कल्याण केंद्र, वीणा परिषद, यंग मुसलिम कमेटी, दिगंबर समाज, चंडीपुर, मधुकरपुर, झिरके, चिपुदाग की महिला समिति के सदस्यों के सहयोग से लोगों को भोजन परोसा गया. देख-रेख शांतिलाल जैन, मनोज जैन व जितेंद्र जैन ने की. भंडारा कोलकाता की हंसाबेन मधु भाई गाठानी परिवार की ओर से आयोजित था.

Next Article

Exit mobile version