profilePicture

चंद्रपुरा में मरकजी अंजुमन का तीसरा कन्वेंशन

अपने बच्चों को करें शिक्षित: गुलाम रसूलबेरमो फोटो जेपीजी 8-16 मरकजी अंजुमन के कन्वेंशन में उपस्थित लोगचंद्रपुरा. मरकजी अंजुमन का सालाना कन्वेंशन रविवार को स्थानीय वेलफेयर सेंटर में आयोजित किया गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. शुरुआत तिलावते कुरान कारी पढ़ कर मंजूर रिजवी ने की. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:02 PM

अपने बच्चों को करें शिक्षित: गुलाम रसूलबेरमो फोटो जेपीजी 8-16 मरकजी अंजुमन के कन्वेंशन में उपस्थित लोगचंद्रपुरा. मरकजी अंजुमन का सालाना कन्वेंशन रविवार को स्थानीय वेलफेयर सेंटर में आयोजित किया गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. शुरुआत तिलावते कुरान कारी पढ़ कर मंजूर रिजवी ने की. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुलाम रसूल ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें. शिक्षा आज की जरूरत है. उन्होंने देश-दुनिया में बढ़ रहे आतंकवाद और धार्मिक उन्माद की निंदा की. अंजुमन के सचिव मो नइम ने रिपोर्ट रखी. कन्वेंशन में पुरानी कमेटी के दो साल का कार्य विस्तार से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. मो फकरुद्दीन, इसलाम अंसारी, मो शमीद, मो मोइन, खुर्शीद आलम, मो अख्तर अंसारी, मो जाकिर, फिरोज अंसारी, महताब खान सहित सभी सदर के सेके्रेटरी ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version