रसोइयों ने मांगा 12 माह का बकाया मानदेय

नावाडीह. तारानारी पंचायत भवन परिसर में रसोइया संघ की बैठक सुनीता देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें रसोइयों ने 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान की मांग की. मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने रसोइयों को 12 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से वे आर्थिक तंगी के कगार पर पहुंच गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:02 PM

नावाडीह. तारानारी पंचायत भवन परिसर में रसोइया संघ की बैठक सुनीता देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें रसोइयों ने 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान की मांग की. मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने रसोइयों को 12 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से वे आर्थिक तंगी के कगार पर पहुंच गयी हैं. सरकार रसोइयों की मांगों पर गंभीर नहीं है. बैठक में शांति देवी, सीतादेवी, बालिका देवी, जिरिया देवी, लतीफन बीवी, मीना देवी, नूरजहां बीवी सहित कंचनपुर, तरंगा, जुनौरी, हडधौवा, तारानारी, पपलो, नर्रा विद्यालय की रसोइयां मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version