संदेहास्पद परिस्थिति में महिला का शव बरामद

तलगड़िया: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनडाबर टोला सिमरियाटांड़ निवासी सोहन रजवार की पत्नी टुपली देवी (45) का शव रविवार की सुबह घर से महज आधे किमी की दूरी पर स्थित घोडातोबा गड़िया में संदेहास्पद स्थिति में मिला. स्थानीय लोगों ने शव को सबसे पहले देखा व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:26 AM
तलगड़िया: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनडाबर टोला सिमरियाटांड़ निवासी सोहन रजवार की पत्नी टुपली देवी (45) का शव रविवार की सुबह घर से महज आधे किमी की दूरी पर स्थित घोडातोबा गड़िया में संदेहास्पद स्थिति में मिला. स्थानीय लोगों ने शव को सबसे पहले देखा व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी.

जानकारी मिलने पर अंचल निरीक्षण डीएसके मिंज भी घटना स्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मिट्टी निकालने के कारण बने गड्ढे (गड़िया), जिससे शव को बरामद किया गया है, उसमें पानी भरा था.

शव के कमर में साड़ी में तीन भारी पत्थर लपेटे गये थे. कान से खून बहने का भी निशान था. अंचल निरीक्षण ने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है. संभवत: महिला की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से गड़िया में पत्थर बांध कर डाल दिया गया था.

मंगलवार से लापता थी महिला
टुपली देवी मंगलवार से ही लापता थी. परिजनों ने बताया कि टुपली घर से नहाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद फिर नहीं लौटी. इस संबंध में चास मुफस्सिल थाना में घरवालों ने आवेदन भी दिया था.

Next Article

Exit mobile version