जैनामोड़ में छह संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैना-फुसरो मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जरीडीह पुलिस ने भगदड़ व शोरगुल के बीच एक महिला समेत छह संदिग्धों को खदेड़ कर रविवार को पकड़ा. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना शाम चार बजे की है. दो वाहन समेत कुल नौ मोबाइल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:27 AM
जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैना-फुसरो मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जरीडीह पुलिस ने भगदड़ व शोरगुल के बीच एक महिला समेत छह संदिग्धों को खदेड़ कर रविवार को पकड़ा. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना शाम चार बजे की है. दो वाहन समेत कुल नौ मोबाइल भी जब्त किये गये हैं.
क्या है मामला : प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैनामोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के समीप एक कार में कुछ लोग सवार थे. वहीं लगभग आधे किमी की दूरी पर एक अन्य वाहन भी खड़ी थी. दोनों वाहनों पर सवार लोग लगातार संपर्क में थे. काफी देर तक इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद जब स्थानीय लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दी गयी. शाम चार बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के सामने खड़ी कार (जेएच01 एसटी1837) के पास जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो उस पर सवार महिला को छोड़ सभी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों वाहनों पर सवार कुल छह लोगों को पकड़ लिया.
हालांकि इनमें से एक वाहन (शेव्रले सेल) का चालक वाहन को लॉक कर फरार होने में सफल रहा. पुलिस गाड़ी का लॉक तोड़ कर इसे थाना तक लायी. इधर, चैती दुर्गा मंदिर के समीप खड़ी टाटा नैनो कार बिना नंबर की गाड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पकड़े गये लोग हथियारों से लैस थे. हालांकि पुलिस हथियार बरामद होने की बात खारिज कर रही है. पुलिस देर रात तक उक्त सभी लोगों के पास से बरामद मोबाइल, सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक बड़े काले रंग की बैग, विभिन्न दस्तावेज सहित महिला के बैग से बरामद आधा दर्जन पासपोर्ट साइज तसवीरों को खंगाल रही थी.

Next Article

Exit mobile version