13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता रैली में दिया स्वच्छता का संदेश

09 बोक 13 – पेंटीकॉस्टल सेक्टर-12 से रैली को रवाना करते मुख्य अतिथि व अन्य 09 बोक 14 – 14, 15, 16, 18 व 19 – रैली में शामिल विभिन्न स्कूल व सीआरपीएफ के जवान वरीय संवाददाता, बोकारोस्वच्छता माह के तहत सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल से लेकर सेक्टर 1 स्थित श्रीराम मंदिर […]

09 बोक 13 – पेंटीकॉस्टल सेक्टर-12 से रैली को रवाना करते मुख्य अतिथि व अन्य 09 बोक 14 – 14, 15, 16, 18 व 19 – रैली में शामिल विभिन्न स्कूल व सीआरपीएफ के जवान वरीय संवाददाता, बोकारोस्वच्छता माह के तहत सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल से लेकर सेक्टर 1 स्थित श्रीराम मंदिर तक जागरूकता रैली निकली. रैली पेंटीकॉस्टल से निकल कर सेक्टर 12 मोड़, बिरसा चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची. रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. नेतृत्व डॉ संजय कुमार, कमाडेंट 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने किया. रैली की शुरुआत बीके टोप्पो-उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, राजवीर सिंह, महाप्रबंधक-नगर प्रशासन, बीएसएल व डॉ संजय कुमार, कमाडेंट 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने गुब्बारा छोड़ कर की. रैली में मिहिर सिंह, अध्यक्ष-जिला परिषद्, नीलकमल सिन्हा, प्राचार्या-डीएवी-6, मनोज शर्मा- निदेशक-रूद्रा इवेंट आदि शामिल थे. रैली में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसका नेतृत्व ज्योति डे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें