कृषक मित्र संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

चास. कृषक मित्र संघ चास प्रखंड का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण को छह सूत्री मांग सौंपा. बिहार सरकार के तर्ज पर कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने, किसानों को दी जाने वाली सुविधा कृषक मित्र को देने की, मासिक भत्ता बढ़ाने, लाभकारी कार्य एनजीओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:02 PM

चास. कृषक मित्र संघ चास प्रखंड का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण को छह सूत्री मांग सौंपा. बिहार सरकार के तर्ज पर कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने, किसानों को दी जाने वाली सुविधा कृषक मित्र को देने की, मासिक भत्ता बढ़ाने, लाभकारी कार्य एनजीओ के बजाय कृषक मित्रों से करवाने, प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय से करने व कृषक मित्रों को स्थायी करने की मांग का ज्ञापन दिया. विधायक श्री नारायण ने कृषक मित्रों की समस्या का समाधान करने की बात कही. राजेश कुमार शर्मा, सुभाष तिवारी, परमेश्वर गे्रन समेत कई लोग प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version