विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोरचा का प्रदर्शन

09 बोक 71 – टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में मोरचा का प्रदर्शन ललपनिया. बेरमो अनुमंडल विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर सभा कर संस्था के अध्यक्ष अजहर अंसारी ने टीवीएनएल के अध्यक्ष चमरा लिंडा पर कंपनी के विकास के प्रति उपेक्षात्मक रवैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:02 PM

09 बोक 71 – टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में मोरचा का प्रदर्शन ललपनिया. बेरमो अनुमंडल विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर सभा कर संस्था के अध्यक्ष अजहर अंसारी ने टीवीएनएल के अध्यक्ष चमरा लिंडा पर कंपनी के विकास के प्रति उपेक्षात्मक रवैया रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोरचा द्वारा प्रेषित मांगों पर सरकार द्वारा न्यायिक जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो मोरचा आगामी 24 फरवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष धरना देगा. इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएम को स्मार पत्र सौंपा. प्रदर्शनकारियों में दशरथ सिंह, आलम अंसारी, जिलानी अंसारी, जगरनाथ बेसरा, विनोद राम, ऐनुुुुुुल होदा, शाहबुद्दीन, दिनेश्वर रविदास, मगरा मुंडा, महबूब अंसारी, जितनी सहित कई लोग शामिल हैं.मोरचा की मांगें-परियोजना मे किये गये कार्यों की त्वरित जांच करा कर दोषी अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जाये.-संवेदकों द्वारा आइटीआइ के नाम पर सप्लाइ एवं अन्य कार्यों मे गत तीन माह के अंदर जिन्हें बहाल किया गया है, उनमें से जांच के बाद गैर विस्थापितों को हटा कर उनके स्थान पर विस्थापितों को बहाल किया जाये.-टीटीपीएस के छाइ से फसलों एंव पशुओं की क्षति का मुआवजा एक माह के अंदर संबंधित परिवारों को दिया जाये.-लगभग 150 घर, जिन्हें गैरकानूनी ढंग से ढहा दिया गया है, उन परिवारों को अविलंब मुआवजा, नियोजनआदि मिले.

Next Article

Exit mobile version