झामुमो ने प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन

बेरमो फोटो जेपीजी 9-18 प्रदर्शन करते नावाडीह. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो नेता गौरीशंकर महतो ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर सरकार पूंजीपतियों को गरीबों और आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 9-18 प्रदर्शन करते नावाडीह. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो नेता गौरीशंकर महतो ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर सरकार पूंजीपतियों को गरीबों और आम जनता की भूमि सौंपना चाहती है. उन्होंने झारखंड सरकार से स्थानीय नीति बनाने की मांग की. कहा : अगर दोनों मांगें नहीं मानी गयी तो झामुमो पूरे राज्य में तीव्र आंदोलन करेगा. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर झामुमो नेता जयनारायण महतो, गणेश महतो, विश्वनाथ महतो, बालेश्वर महतो, शाहिद अंसारी, रउफ अंसारी, डालो राम महतो, मुखिया गोपी रजक, अताउल राय, बसंती देवी, पंसस अशरफ अंसारी, विलसी देवी, खेमिया देवी, मुमताज अली, इदरीश अंसारी, टेकलाल महतो, सोनाराम हेंब्रम, झरीलाल हांसदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version