महा सम्मेलन को लेकर दौैरा किया
नावाडीह. नाई उत्थान समिति नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय महा सम्मेलन सह मिलन समारोह की सफलता को लेकर नाई समाज समिति, तेलो के सचिव डॉ डोमन ठाकुर ने सोमवार को कई पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने नाई समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने की […]
नावाडीह. नाई उत्थान समिति नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय महा सम्मेलन सह मिलन समारोह की सफलता को लेकर नाई समाज समिति, तेलो के सचिव डॉ डोमन ठाकुर ने सोमवार को कई पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने नाई समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. कहा : 10 फरवरी को नावाडीह में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मौके पर नावाडीह अध्यक्ष इश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष चूड़ामन ठाकुर, सचिव शंकर ठाकुर व कोषाध्यक्ष धनेश्वर ठाकुर ने भी थे.