जन समस्याओं के निदान के लिए सघंर्ष तेज करें : रामचंद्र ठाकुर

गोमिया. माकपा गोमिया लोकल कमेटी की बैठक स्वांग स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को रोशन लाल पटेल की अध्यक्षता में हुई. राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य श्यामसुंदर महतो, जिला कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बोकारो में गत दो फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

गोमिया. माकपा गोमिया लोकल कमेटी की बैठक स्वांग स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को रोशन लाल पटेल की अध्यक्षता में हुई. राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य श्यामसुंदर महतो, जिला कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बोकारो में गत दो फरवरी को पार्टी के जनसभा में गोमिया क्षेत्र से काफी संख्या मे कार्यकर्ताओं शामिल होने पर उन्हें बधाई दी गयी. राज्य सचिव मंडल के सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी पूरे राज्य में जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करने जा रही है. इसमें रोजगार, विस्थापन, स्थानीय नीति, शिक्षक बहाली आदि सवालों को उठाया जायेगा. 22 फरवरी को लोकल कमेटी गोमिया रेलवे स्टेशन में कोलकाता-अजमेर, कोलकोता-अमदाबाद एक्सपे्रस के ठहराव के अलावा बरकाकाना गोमो सवारी गाड़ी का विस्तार आसनसोल तक करने, धनबाद-बरकाकाना तक इमएयू ट्रेन चलाने एवं अन्य यात्री सुविधाओं को बहाल करने को लेकर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में लोकल कमेटी के सचिव राकेश कुमार, विनय महतो, राजेंद्र प्रजापति, सहदेव महतो, भुनेश्वर महतो, पूरन मांझी, बशीरुद्दीन, घनश्याम महतो, भोला स्वर्णकार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version