11 फरवरी से गोविंदपुर लोकल सेल बंद कराने का निर्णय
बोकारो थर्मल. स्वामी विवेकानंद मैदान में सोमवार को विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता मे गोविंदपुर लोकल सेल आंदोलन कारियों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि सात सूत्री मांगों पर अगर 10 फरवरी तक विचार नहीं किया गया तो 11 से गोविंदपुर लोकल सेल बंद करा दिया जायेगा. मांगों में डीओ धारक को अपनी गाड़ी लगा […]
बोकारो थर्मल. स्वामी विवेकानंद मैदान में सोमवार को विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता मे गोविंदपुर लोकल सेल आंदोलन कारियों की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि सात सूत्री मांगों पर अगर 10 फरवरी तक विचार नहीं किया गया तो 11 से गोविंदपुर लोकल सेल बंद करा दिया जायेगा. मांगों में डीओ धारक को अपनी गाड़ी लगा कर कोयला उठाव करने का पूर्ण अधिकार देने, विस्थापित गांवों मे लदनी कोटा के गाडि़यों की संख्या बढ़ाने, विस्थापित ट्रक मालिकों को पूर्व में दी गयी विशेष सुविधा पुन: बहाल करने, रोड सेल खुलवाने समेत अन्य शामिल हैं. बैठक का संचालन डॉ दशरथ महतो ने किया. मुख्य रूप से कालेश्वर रविदास, मुन्ना राम, डालेश्वर प्रजापति, मणिराम मुर्मू, शिबू प्रजापति, जोधन बास्के, हरेराम यादव, मनोज सिंह, बालमुकुंद प्रजापति, विष्णु गोप, पप्पू पासवान, लक्ष्मण साव, करीमुद्दीन अंसारी, छोटू सिंह, सूरज राम, रामू रविदास सहित कई लोग उपस्थित थे.