बोकारो थर्मल मे बीएसएनएल ‘आया राम, गया राम’
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल मे बीएसएनएल सेवा की स्थिति ‘आया राम, गया राम’ जैसी हो गयी है. यहां गत पांच फरवरी से लगातार बीएसएनएल की सेवा बाधित है. प्राय: सेवा बाधित रहने के कारण न केवल आम उपभोक्ताओं को, बल्कि बैंक, पोस्ट ऑफिस तथा डीवीसी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल मे बीएसएनएल सेवा की स्थिति ‘आया राम, गया राम’ जैसी हो गयी है. यहां गत पांच फरवरी से लगातार बीएसएनएल की सेवा बाधित है. प्राय: सेवा बाधित रहने के कारण न केवल आम उपभोक्ताओं को, बल्कि बैंक, पोस्ट ऑफिस तथा डीवीसी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध मे एसडीओ दूरसंचार रविशंकर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान कुरपनियां, चंद्रपुरा, तेनुघाट एवं पेटरवार मे ऑप्टिकल फाइबर केबल कट जाने से बीएसएनएल की सेवा बाधित हुई थी, लेकिन नौ से यह पन: बहाल कर दी गयी है. वहीं उपभोक्ताओं के अनुसार बोकारो थर्मल मे बीएसएनएल सेवा की स्थिति सबसे अधिक खराब है.